Hindi Shayari | Best Hindi Shayari | Top Hindi Shayari | Heart teaching Hindi Shayar | Hindi Shayari image
Hindi Shayari
Hindi Shayari
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखोइश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़मा कर देखो
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत
कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो...
मेरी दुनिया में आया एक मुसाफिर ऐसे, कोई पहले की जान पहचान हो जैसे
मिले हम उनसे और वो हम से कुछ इस तरहा से कोई बरसों से बिछड़े हुए हों जैसे
दिल में प्यार फिर इश्क़ उतरा कुछ ऐसे और कोई ज़िंदगी में गुंजाइश ना हो जैसे
बता दो आए मुसाफिर जाना कहाँ हैं वैसे अकेले ये सफ़र तय करोगे तुम कैसे
मिल गये हो तो अब रहना कुच्छ इस तरहा से की साए भी एक से हो जाएँ जैसे
दो मंज़िलें बन जायें अब एक ऐसे, खुदा ने कोई दुआ क़बूल कर दी हो जैसे.....
मेरे खातिर दुनिया की महफिल नहीं वहाँ पे मैं नहीं, जहाँ पे दिल नहीं इश्क सच्चा हो तो वो तमाशा क्यूँ बने दर्द ऐसा नुमाइश के काबिल नहीं आज की रात तू मेरे पहलू में नहीं चाँद से आज कुछ भी हासिल नहीं.....
सारा गुनाह इश्क़ का, उसपे ही डाल दो मुज़रिम उसे बनाकर मुसीबत को ताल दो ये चमन जहाँ खिला एक फूल मुस्कुराता उसे तोड़कर रकीबों की तरफ उछाल दो
हर शख्स से उलफत का इक़रार नही होता
हर चेहरे से दिल को कभी प्यार नही होता
जो रूह को छ्छू जाए जो दिल मे उतार जाए उस इश्क़ का लफ़्ज़ों में इज़हार नही होता.....
Comments
Post a Comment