Hindi Shayari | Best Hindi Shayari | Top Hindi Shayari | Heart teaching Hindi Shayar Hindi Shayari image
Hindi Shayari
Hindi Shayari
आँखों मे आ जाते है आँसू
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है...
ना चाहते हुए भी प्यार होता है
क्यू देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है.........
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती
उदास हूँ मैं इस जिनदगी से
क्युकी उसकी यादे भी तो तडपाने से बाज नहीं आती...
वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का
मत पूछ ए-सनम दिल का आलम क्या है
इंतज़ारा है बस तुझमे सिमट जाने का.......
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है
तू एक नज़र हम को देख ले
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है........
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है...
Hindi Shayari
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता हैना चाहते हुए भी प्यार होता है
क्यू देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है.........
Hindi Shayari
जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आतीमरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती
उदास हूँ मैं इस जिनदगी से
क्युकी उसकी यादे भी तो तडपाने से बाज नहीं आती...
Hind Shayari
इंतज़ार है हमे आपके आने कावो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का
मत पूछ ए-सनम दिल का आलम क्या है
इंतज़ारा है बस तुझमे सिमट जाने का.......
Hindi Shayari
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठेहैतेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है
तू एक नज़र हम को देख ले
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है........
Comments
Post a Comment