Hindi Shayari | Best Hindi Shayari | Top Hindi Shayari | Heart teaching Hindi Shayar Hindi Shayari image
Hindi Shayari
Hindi Shayari
इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है
दूर रहकर भी कितने करीब होते है
मेरी बर्बादी का गम न करो
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं
Hindi Shayari
इश्क़ छुपता है छुपाने से कहाँ
यह खुद बे खुद सामने आता है
नही बचता इस से कोई भी कभी
यह सब को ही बड़ा तड़पता है
Hindi Shayari
यह रोग इश्क़ का बहुत बुरा है दोस्तो
आप इस रोग से खुद को बचा लेना
अगर हँसी कोई नज़रें मिलना भी चहाए
तो आप नज़रों को अपनी हटा लेना
Hindi Shayari
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़मा कर देखो
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत
कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो
Hindi Shayari
इश्क़ ऐसा करो की धड़कन मे बस जाए
साँस भी लो तो खुश्बू उसी की आए
प्यार का नशा आँखों पे छा जाए
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आए
Comments
Post a Comment